ग्राम पंचायत पाटन के पंचायत समिति कार्यालय के सामने हुआ बड़ा हादसा
*ग्राम पंचायत पाटन के पंचायत समिति कार्यालय के सामने हुआ बड़ा हादसा
****
बीती रात नीमकाथाना के निकट पाटन गांव के पंचायत समिति कार्यालय के सामने पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ, एक तेज रफ्तार भारी वाहन ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क के किनारे (साइड)की दुकानों के शटर तोड़ते हुए गुस्सा अंदर तक।
जिससे दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौके पर आप पाटन थाना अधिकारी मौका मुयाअना करने पहुंचे। आगामी कानूनन जो भी कार्रवाई होगी, वह संपन्न की जाएगी ।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें