नगर निगम की अनदेखी के कारण सम्राट रेस्टोरेंट के ऊपर फर्स्ट व सेकंड मंजिल मैं बिना परमिशन के अवैध निर्माण

 जयपुर शहर के चौड़ा रास्ता स्थित सम्राट रेस्टोरेंट के ऊपर फर्स्ट में सेकंड मंजिल पर नगर निगम की अनुमति के बिना निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी सूचना नगर निगम को स्थानीय लोगों द्वारा दी जा चुकी है लेकिन कार्रवाई के अभाव में अभी तक उक्त अवैध निर्माण को नगर निगम रोकने में असफल दिख रहा है 

जानकारी के अनुसार नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में बिना निगम की परमिशन के बाद ही निर्माण किया जा सकता है लेकिन सम्राट रेस्टोरेंट के ऊपर प्रथम मंजिल पर विना अनुमति के निर्माण कर टाईस से कमरे बना लिए गए हैं इसी तरह दूसरी मंजिल पर भी टाइल्स नुमा हाल का निर्माण खुलेआम कर नगर निगम को ठेंगा दिखाते हुए कर लिया गया है तथा अभी प्लास्टर में फिनिशिंग का काम चल रहा है जिसे नगर निगम हेरिटेज किशनपोल जॉन तथा कंट्रोल रूम हेड ऑफिस रोकने में असफल है जिसके कारण निर्माण करता के हौसले बुलंद है और भी निर्माण कार्य नगर निगम की रोक के बावजूद जारी है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन