संदेश

2026 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्व किन्नर समाज द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस शिव शंकर सैनी उर्फ तनिष्का, बनी जयपुर शहर के पांच थानों में मामला दर्ज होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किन्नर समाज के विरुद्ध भड़काऊ बयान बाजी करने पर रोष व्याप्त पुलिस प्रशासन द्वारा तीन दिवस में कार्रवाई नहीं करने पर विधानसभा का घेराव

चित्र
 स्थान: पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर  आज बुधवार को सर्व किन्नर समाज द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हाल ही में शिव शंकर सैनी उर्फ तनीषा द्वारा दिए गए विवादित बयानों को लेकर समाज की गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई प्रेस वार्ता में बताया गया कि शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनीषा में हिमांगी सखी और कुछ और सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मीडिया में सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू मुस्लिम संप्रदाय को लेकर भड़काऊ बयान बाजी की जिससे सर्व किन्नर समाज की छवि को ठेस पहुंची है और समाज में वेमनस्य फैलने का खतरा उत्पन्न हुआ है प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी स्पष्ट किया गया कि तनीषा द्वारा किन्नर समाज के नाम पर किन्नर जिहाद जैसे शब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया गया है जो पूरी तरह निंदनीय है  अगर पुलिस प्रशासन द्वारा तीन दिन के अंदर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो किन्नर समाज विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी | सर्व किन्नर समाज का इस तरह की किसी भी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है प्रेस वार्ता में यह जानकारी भी दी गई की शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनी...

पर्यावरण संक्षरण के लिये 5 पेड लगाये

चित्र
 हर्षित पुत्र श्री राजेश कुमारसैनी जाति माली ने अपने दादा श्री सुवालाल सैनी एवं दादी श्रीमती कमली देवी की प्रेरणा से पर्यावरण संक्षरण के लिये 5 पेड लगाये व इनकी देखभाल माता श्रीमती निर्मला देवी व बहिन हार्दीका करेगी

नीमकाथाना पाटन के निकटवर्ती महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया*

चित्र
 **नीमकाथाना पाटन के निकटवर्ती महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम हर्षोल्लास से  मनाया गया* *** पाटन क्षेत्र के ढ़ाणी अहीरों की स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और  उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर रहा ।  विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भामाशाह सज्जन कुमार द्वारा विद्यालय में कंप्यूटर लैब निर्माण की घोषणा की गई । वहीं ओमप्रकाश ने विद्यालय के लिए माइक सेट प्रदान करने की घोषणा कर सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का मंच संचालन पूजा सागवान द्वारा किया गया । गणतंत्र दिवस समारोह में मेहर सिंह, सुषमा, नितेश ,सपना, सूरजभान सहित सहित अनेक गणमान्य नागरिकों  की उपस्थिति रही। सभी उपस्थित जनों ने विद्यालय के शैक्षणिक व भौतिक सहयोग में हमेशा अग्रणी रहने का संकल्प लिया। रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान  संगठन कार्यकारिणी, कोषाध्यक्ष

पुरुषार्थी थड़ी होल्डर्स यूनियन,बापू बाजार,जयपुर द्वारा देश का 77वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

चित्र
 पुरुषार्थी थड़ी होल्डर्स यूनियन,बापू बाजार,जयपुर द्वारा देश का 77वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया  पुरुषार्थी थड़ी होल्डर्स यूनियन,बापू बाजार,जयपुर द्वारा देश का 77वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय अधीक्षक श्री मुकेश जी पारीक द्वारा झंडारोहण किया गया।जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री सुभाष जी गोयल ,महामंत्री श्री सुरेश जी सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जी बज ,पार्षद श्री अमरसिंह गुर्जर ओर कई गणमान्य अतिथियों का भी इस अवसर पर आगमन हुआ।पुरुषार्थी थड़ी होल्डर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री चंद्र कुमार रुपानी और महामंत्री श्री दर्शन सिंह के द्वारा इस अवसर पर सभी का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर मंच संचालन श्री जगदीश केसवानी द्वारा किया गया।

जयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण

चित्र
 जयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी सुचना नगर निगम को भी है लेकिन यह निमाण विना किसी रोक के साथ हो रहा हैजयपुर के पितलनियो का चोक मे अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी सुचना नगर निगम को भी है लेकिन यह निमाण विना किसी रोक के साथ हो रहा हैबताया जाता है कि पीतल लियोन का चौक में निर्माण कार्य करीब 1500 वर्ग गज में किया जा रहा है तथा यहां पर कामलेकस परिसर का निर्माण किया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि यह कंपलेक्स करीब 5 6 मंजिला बनेगा तथा यह कंपलेक्स कमर्शियल व्यापारिक गतिविधि गतिविधि के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है ज्ञात हो नगर निगम जयपुर से कोई भी निर्माण संबंधित परमिशन नहीं दी गई है इसके बावजूद यहां पर कमर्शियल निर्माण खुलेआम किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण चौड़ा रास्ता के पीतल न्यू का चौक पर हो रहा है यहां पर निर्माण के लिए नगर निगम से स्वीकृत लेनी होती है लेकिन बिना सुकृति के निर्माण कार्य बिना रोक-टोक चल रहा हैबताया जाता है कि पीतल लियोन का चौक में निर्माण कार्य करीब 1500 वर्ग गज में किया जा रहा है तथा यहां पर कामलेकस परिसर का निर्माण किय...

नीमकाथाना की जनता के लिए मातृ व शिशु अस्पताल बनकर संपूर्ण तैयार हो चुका है।

चित्र
 नीमकाथाना की जनता के लिए मातृ व शिशु अस्पताल बनकर संपूर्ण तैयार हो चुका है।  यह अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है ,जिससें माता एवं नवजात शिशुओं को बेहतर सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।  इस अस्पताल के शुरू होने से अब क्षेत्र की माता एवं शिशुओं को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी, और मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।  नीम का थाना की जनता के स्वस्थ भविष्य के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है जन सेवा स्वास्थ्य और विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस जनाना अस्पताल के आरंभ होने से अनेकों लाखों लोगों को इसका फायदा मिलना आरंभ हो जाएगा।  रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान   संगठन कार्यकारिणी, कोषाध्यक्ष

उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल ढुलाई प्राप्त में किया रिकॉर्ड राजस्व*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे  ने माल ढुलाई प्राप्त में किया रिकॉर्ड  राजस्व* *बेहतर परिचालन दक्षता और प्रभावी राजस्व नियोजन से प्राप्त की उपलब्धि* उत्तर पश्चिम रेलवे  ने इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में 10 दिन पहले प्राप्त की गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने बेहतर परिचालन दक्षता और प्रभावी राजस्व नियोजन कर इस वित्त वर्ष 2025-26 में मात्र 295 दिनों के भीतर माल ढुलाई में 2,939 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है। महाप्रबंधक श्री अमिताभ के कुशल नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 20 जनवरी 2026 तक  6,690 करोड़ रुपए की अब तक की सबसे अधिक राजस्व प्राप्ति दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 6,358 करोड़ रुपए थी। यह 5.22% की वृद्धि दर्शाती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 दिन पहले हासिल की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्व अर्जित करने के सभी...

रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाडी-रींगस- रेवाडी 02 जोडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.02.26 से 28.02.26 तक (09 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.45 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.02.26 से 01.03.26  तक (09 ट्रिप) रींगस से 02.05 बजे रवाना होकर 05.10 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे। 2. गाडी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.02.26 से 28.02.26 तक (09 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्...

सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर ,जयपुर में 77वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन***

चित्र
 *सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर ,जयपुर में 77वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन*** ** शिक्षित बच्चे ही वास्तव में एक सशक्त, समृद्ध और उन्नत ,श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं बच्चे देश का भविष्य और धरोहर है । और उनके शिक्षित और संस्कारवान होने पर ही राष्ट्र की प्रगति निर्भर करती है । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चरित्र निर्माण और सही मार्गदर्शन से वे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखते हैं । इसी भावना को आत्मसात करते हुए सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय पर वी गणतंत्र दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय  उच्च प्राथमिक  , आवासीय विद्यालय रामनगरिया में बच्चों की आवश्यकता अनुसार नोटबुक पेन इत्यादि का वितरण का कार्यक्रम आयोजन आयोजित किया गया  इस अवसर पर आवास यह छात्रावास में रहने वाले 100 छात्रों को नोटबुक पेन वितरण किए गए। इस भव्य आयोजन को र्सव समाज सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीयों डॉ अशोक दुबे की टीम के द्वारा किया गया,जो कि अपने आप में अनूठा है।  ।जय हिंद जय भारत। रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान  संगठन कार्यकारिणी, कोषाध्यक्ष

राजस्थान के पाली मारवाड़ के धामली गांव में भामाशाह सहयोग से राजकीय विद्यालय के प्रवेश द्वार और चार दिवारी का हुआ उद्घाटन***

चित्र
 **राजस्थान के पाली मारवाड़ के धामली गांव में भामाशाह सहयोग से राजकीय विद्यालय के प्रवेश द्वार और चार दिवारी का हुआ उद्घाटन*** *  राजस्थान के  पाली मारवाड़  के धामली गांव राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपए की लागत से मुख्य प्रवेश द्वार और चार दिवारी, सुरक्षा दीवार का आज उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता , उपस्थिति में भामाशाह परिवार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी , महावीर सिंह जोधा और विद्यालय प्रशासन द्वारा भामाशाह,परिवार.बाबूलाल ,जगदीश,चंपालाल सहित समस्त परमार परिवार का माला और साफा द्वारा विशेष सुसम्मान किया गया। इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा भी भामाशाह परिवार का स्वागत और आभार जताया गया। रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान संगठन कार्यकारिणी ,कोषाध्यक्ष

राजस्थान के नागौर स्थित (बुटाटी धाम) ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण*

चित्र
 *राजस्थान के नागौर स्थित (बुटाटी धाम) ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण* ***** राजस्थान के नागौर जिले  में स्थित बुटाटी धाम अखंड  परमपिता परमात्मा ईश्वर की सच्ची आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है।  बुटाटी धाम में श्री श्री श्री 1008 चतुरदास जी महाराज की समाधि स्थल और धूणां जिस पर बैठकर महाराज श्री चतुरदास जी हवन किया करते थे । और वही साधना भी करते थे। बुटाटी धाम वैष्णव संप्रदाय का अद्वितीय स्थान है। यहां आदिकाल से ही महाराज श्री चतुरदास जी के आदेश अनुसार  पैरालिसिस या जिसे लकवा कहा जाता है। उस समस्या से पीड़ित यदि मनुष्य ही नहीं ,जीव जंतु भी ठीक हो जाते हैं ,एकमात्र बाबा श्री चतुरदास जी के समाधि स्थल और बाबा के धूणां अर्थात यज्ञ स्थल की परिक्रमा सुबह और शाम 7 दिन तक सच्ची आस्था के साथ रोगी और उसके साथ आए हुए । उस (धाम) स्थान के पुजारी गण और प्रबंधक कमेटी के नियमों अनुसार सही पालन हो तो , इस रोग से पीड़ित व्यक्ति एकदम ठीक हो जाता है। "आता है स्ट्रैक्चर पर ( जिसमें चार व्यक्ति पकड़ कर ले जाते हैं) और जाता है अपने पैरों से चलकर ,, *यह एक अद्भुत विशेषता है*। इस स...

माचाड़ी कस्बे सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 77वां गणतंत्र दिवस माचाड़ी कस्बे सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 77वां गणतंत्र दिवस माचाड़ी कस्बे सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

चित्र
 77वां गणतं त्र दिवस माचाड़ी कस्बे सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया *नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*   (माचाड़ीअलवर):-माचाड़ी- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाडी कस्बे में दिनांक 26 जनवरी 2026 सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माचाङी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत जनप्रतिनिधि माचाड़ी सरपंच श्रीमती इंदु देवी एवं प्रधानाचार्य पंकज खंडेलवाल द्वारा ध्वज फहराकर की गई lतत्पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया शारीरिक शिक्षक विजय कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने पीटी व्यायाम प्रस्तुत किये एवं श्रीमती अंजलि एवं सुश्री कविता मीना व अंजु गोयल के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने विविध प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी lसमाजसेवी व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहर सिंह मीना द्वारा गत सत्र में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को एक-एक डेस्कटॉप कंप्यूटर एवं आठवीं कक्षा की छात्रा को साइकिल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया तथा इस सत्र में भी सर्वाधिक अंक लाने व...

कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली जिला स्तर पर हुए सम्मानित

चित्र
 *नीमकाथाना सहायक अभियंता पीएचईडी कार्यालय में कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली जिला स्तर पर हुए सम्मानित **** नीमकाथाना सहायक अभियंता ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत सहायक पंप चालक रघुवीर सिंह भूदोली  को आज 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीकर जिला स्तर पर सीकर जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।  यह राजपूत समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव और गौरवशाली  क्षण है।  रघुवीर सिंह भूदोली   पीएचईडी ए ई एन कार्यालय में वर्तमान में सेवारत है तथा अपने सेवा काल का नियमों अनुसार पालन कर रहे हैं । ऐसे ही अपने सेवाकाल में कर्तव्य निष्ठा  होने पर ही रघुवीर सिंह  तंवर को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह सीकर में प्रशस्ति पत्र सु सम्मान से प्रदान किया गया। रिपोर्टर *वॉइस ऑफ़ मीडिया* राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

नीमकाथाना में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य और धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया*

चित्र
 *नीमकाथाना में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य और धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया* ***** नीमकाथाना के जिला खेल स्टेडियम में 77 वां गणतंत्र दिवस आयोजित हुआ । जिसमें नीम का थाना के एडीएम ने  ध्वजारोहण कर भव्य एवं आकर्षक परेड व राष्ट्रध्वज को सलामी दी । अपने उद्बबोधन में कहा संविधान के प्रति प्रतिबद्धता, सच्ची निष्ठा और भावना के साथ इसका सभी को पालन करना चाहिए। ध्वजारोहण के पश्चात राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमकाथाना की छात्राओं ने भव्य और आकर्षक परेड का आयोजन किया और उन्होंने राष्ट्रीय  ध्वज को सलामी देते हुए अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।  गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर उत्कृष्ट  सेवा देने वालों को सुसम्मान द्वारा सम्मानित किया गया। सुसज्जित मंच पर विराजमान राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष , प्रेम सिंह बाजोर सहायक जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख और उपखंड अधिकारी नीमकाथाना, राजवीर यादव  तहसीलदार अभिषेक सिंह और अन्य नीम का थाना के प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे । गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल पर राष्ट्रीय गान के पश्चात अनेकों सांस्कृतिक आकर्षक प्रस्तुत...

77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*

चित्र
 *77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा* 👈✍️ *मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया-बाजार (अयोध्या):-* *बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक एम.ए.इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। एवं देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये क्रान्तिकारी वीर सपूतों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान, क़ौमी तराना, वन्दे मातरम् सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों, रेशमा बानों, रुख़्सार बानों, मनीषा, रोशनी बानों, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, रुकैया बानों एवं कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।*

वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार झोटा को सम्मानित किया।

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार झोटा को सम्मानित किया।राजसमन्द जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2026 पर समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा,राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, एसपी ममता गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल एवं नगर परिषद सभापति ने वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार झोटा को सम्मानित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह*  *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज* *आरोग्यम कैफे एवं नवनिर्मित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का भी किया उद्घाटन* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार, 26 जनवरी 2026 को गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में पूर्ण हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सलामी ली। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट व गाइड की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। संदेश में श्री अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष में अर्जित की उपलब्धियों तथा कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गये। समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के कलाकारों द्वारा सां...

महावीर इंटरनेशनल की वात्सल्य योजना से सुरक्षित होगा शिशुओं का भविष्य सलूम्बर जिला चिकित्सालय में 17 बेबी किट वितरित

चित्र
महावीर इंटरनेशनल की वात्सल्य योजना से सुरक्षित होगा शिशुओं का भविष्य सलूम्बर जिला चिकित्सालय में 17 बेबी किट वितरित सलूम्बर] 25 जनवरी 2026 मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल अपेक्स] जयपुर की ओर से संचालित राष्ट्रीय स्तर की महत्वाकांक्षी योजना वात्सल्य मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य योजना] के अंतर्गत आज राजकीय जिला चिकित्सालय] सलूम्बर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मुख्य शाखा सलूम्बर के पदाधिकारीगण द्वारा जन्म से 6 माह तक के 17 नवजात शिशुओं की माताओं को विशेष बेबी किट का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्तर की अनूठी पहल- वात्सल्य योजना महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा प्रवर्तित यह योजना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारतवर्ष में शिशु मृत्यु दर को कम करने और नवजात शिशुओं को संक्रमण मुक्त सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की एक वृहद मुहिम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ शिशु] सुदृढ़ राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना है। वितरण किए गए किट में शिशु के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री शामिल हैA...

आचार्य सन्मति सागर के 88वें अवतरण दिवस पर आयोजित हुवा सन्मति विधान*

चित्र
 *आचार्य सन्मति सागर के 88वें अवतरण दिवस पर आयोजित हुवा सन्मति विधान* सलुम्बर । सलुम्बर नगर के गाँधीचौक में 1008 श्री ऋषभदेव दिगम्बर जैन दशा हुमड समाज मंदिर में आचार्य गुरुवर चंद्रसागर महाराज ससंघ सानिध्य में तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज के 88वें अवतरण दिवस पर सन्मति विधान का आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज की उपस्थिति में आयोजित हुवा ।  समाज के जय प्रकाश शाह ने बताया की गुरुदेव आचार्य सन्मतिसागर महाराज का जन्म माघ शुक्ल 7 सन् 1938 में फफोतु,जिला एटा(उ.प्र.)में हुआ। आपने आचार्य १०८ महावीर कीर्ति जी महाराज से 18 साल की आयु में ब्रहमचर्य व्रत लिया। एवं सन 1961 में (मेंरठ ) में आचार्य विमलसागर महाराज से क्षुल्लक दीक्षा प्राप्त की। सन 1962(कार्तिक शुक्ला 12,सम्मेद शिखर) में आपको मुनि दीक्षा मिली | गुरुदेव 24 घंटो में केवल 3 चार घंटे ही विश्राम करता थे. वे पूरी रात तपस्या में लगे रहते थे। अपनी समाधी से पहले दिन यानि 23-12-10 को आपने अपने शिष्यों को पढ़ाया और शाम को अपना आखरी प्रवचन भी समाधी पर ही दिया. और सुबह 5.50 बजे आपने अपने आप पद्मासन लगाया। भगवन का मुख अपनी तरफ करवाया औ...

आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया*

चित्र
 *आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया* *दक्षिण मध्य रेलवे की महानिरीक्षक सुश्री अरोमा सिंह ठाकुर को विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया* गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अधिकारियों और कर्मियों को उनकी समर्पित सेवा, व्यावसायिकता और रेल सुरक्षा में अनुकरणीय योगदान के सम्मान में राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) और मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) प्रदान किया है। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक श्रीमती अरोमा सिंह ठाकुर, महानिरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे मेधावी सेवा पदक श्री उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे उत्कृष्ट सेवा पदक श्री उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे श्री कल्याण देओरी, सहायक कमांडेंट, रेलवे सुरक्षा विशेष बल श्री बलवान सिंह, निरीक्षक, उत्तरी रेलवे श्री प्रफुल चंद्र पांडा, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे श्री प्रकाश चरण दास, निरीक्षक, प...

हिंदुस्तान ज़िंक और सेहर के साथ सीमाओं से परे संगीत का एक दशक: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल फिर से लौट रहा हिंदुस्तान ज़िंक और सेहर के साथ सीमाओं से परे संगीत का एक दशक: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल फिर से लौट रहा हैहिंदुस्तान ज़िंक और सेहर के साथ सीमाओं से परे संगीत का एक दशक: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल फिर से लौट रहा है

चित्र
हिंदुस्तान ज़िंक और सेहर के साथ सीमाओं से परे संगीत का एक दशक: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल फिर से लौट रहा है उदयपुर संवाददाता । भारत के सबसे शानदार संगीत उत्सव में शुमार वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल इस साल अपनी कामयाबी के 10 साल पूरे कर रहा है। इस बार यह सिर्फ़ एक आयोजन नहीं है, बल्कि यादों को संजोने और जश्न मनाने का एक खूबसूरत मौका है। संगीत के इस सफ़र की शुरुआत एक छोटी सी सोच के साथ हुई थी कि संगीत में पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोने की ताकत है। हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा समर्थित एवं सेहर द्वारा परिकल्पित, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से यह फ़ेस्टिवल 6 से 8 फ़रवरी तक उदयपुर की फ़िज़ाओं में गूँजेगा। यह आयोजन एक ऐसे सांस्कृतिक सफ़र में दर्शकों का स्वागत करता है जो धुनों, कहानियों, और सभी के जज़्बातों से सराबोर है। इस उत्सव की आत्मा में एक गहरी सोच बसी है-दुनिया भर के संगीत को भारतीय श्रोताओं से जोड़ना और साथ ही राजस्थान की लुप्त होती वाद्य कला और पारंपरिक धुनों को सहेजना और उन्हें बढ़ावा देना। वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूज़िक फ़ेस्टिवल देश का एकमात्र फ़...

तस्वीरें बोलती है अपना दर्द बयां करती है

चित्र
 तस्वीरें बोलती है अपना दर्द बयां करती है सुनील कुमार मिश्रा बद्री दैनिक शुभ भास्कर 14 अगस्त 1947 कैसे मुसलमान ने हिंदुओं का नरसंहार किया तस्वीर कुछ आजादी के समय और उसके बाद की तस्वीरें हैं जो अपने आप में एक मिसाल कायम करती हुई बताती है कि क्या हमारे साथ हुआ था