राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर इटावा भोपजी में स्वच्छता का संकल्प
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर इटावा भोपजी में स्वच्छता का संकल्प
ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
‘स्वच्छता जन आंदोलन बने’—इटावा भोपजी से जागरूकता का संदेश
इटावा भोपजी में ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
ग्रामीणों ने ली स्वच्छता की शपथ, जनभागीदारी से सशक्त हुआ अभियान
चौमू .जयपाल सिंह शेखावत
चौमू। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत इटावा भोपजी में “स्वच्छता नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता” विषय पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रशासक सुनीता राजकुमार सैनी ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता ने इसे जन आंदोलन का स्वरूप दे दिया।कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचंद्र यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी विष्णु कुमार बालानी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मुकेश यादव, कृषि पर्यवेक्षक पवन सेन व प्रियंका गढ़वाल, हल्का पटवारी जगत सिंह गुर्जर, VDO ज्योति पींगोलिया, भागीरथ बुनकर, जितेंद्र कुमार यादव, सुरेश कुमार मीणा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपसरपंच प्रतिनिधि चंद्रवीर सिंह नाथावत, उमराव सिंह नाथावत, तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह नाथावत, मंदिर पुजारी प्रहलाद शर्मा सहित सामाजिक प्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। वहीं प्रभुदयाल सेन, गौरी शंकर गुर्जर, रवि हरिजन, अजय हरिजन, पृथ्वी हरिजन, कानाराम, मुरारी योगी, तेजपाल सैन, पुखराज सैनी, अशोक सैनी, हेमराज कुमावत, राकेश सैनी, बलवंत ज्योतिषी, फूलचंद सैनी, पप्पूराम योगी सहित अनेक ग्रामीणों ने अभियान को सफल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरा प्रबंधन, खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी और जन आंदोलन है। जागरूक नागरिक ही स्वस्थ, स्वच्छ और आदर्श गांव की नींव रखते हैं।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता को जीवनशैली बनाने के सामूहिक संकल्प और जनजागरूकता के संदेश के साथ हुआ।
---
कार्यक्रम की प्रमुख बातें.
▪ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन
▪ ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
▪ ग्रामीणों ने ली स्वच्छता की सामूहिक शपथ
▪ जनभागीदारी से अभियान को मिला बल
---
अधिकारियों की मौजूदगी.
▪ अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचंद्र यादव
▪ सहायक विकास अधिकारी विष्णु कुमार बालानी
▪ ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मुकेश यादव
▪ VDO ज्योति पींगोलिया सहित विभागीय अधिकारी
---
जनप्रतिनिधि व सामाजिक सहभागिता.
▪ पंचायत प्रशासक सुनीता राजकुमार सैनी
▪ उपसरपंच प्रतिनिधि चंद्रवीर सिंह नाथावत
▪ सेवा संस्थान व मंदिर प्रतिनिधि
▪ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी
---
संदेश.
“स्वच्छता सरकारी अभियान नहीं,
हर नागरिक की जिम्मेदारी और
स्वस्थ समाज की बुनियाद है।”
---


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें