बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, चौमूं में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का शुभारंभ

 बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, चौमूं में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का शुभारंभ



चौमूं क्षेत्र के दंपतियों के लिए एक राहत भरी पहल के अंतर्गत बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, चौमूं द्वारा बराला IVF के तत्वावधान में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज से प्रारंभ होकर 21 तारीख तक आयोजित होगा।


इस शिविर में अनुभवी IVF विशेषज्ञों द्वारा निःसंतानता से जुड़ी समस्याओं पर व्यक्तिगत और गोपनीय परामर्श प्रदान किया जाएगा। पुरुष एवं महिला दोनों से संबंधित कारणों की जानकारी, प्रारंभिक जांच, उपचार के आधुनिक विकल्प और सही मार्गदर्शन एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेगा।


अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस शिविर का उद्देश्य निःसंतानता को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और दंपतियों को सही समय पर सही उपचार से जोड़ना है। उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना बराला हॉस्पिटल की प्राथमिकता रही है।


इच्छुक दंपति निर्धारित अवधि में बराला हॉस्पिटल, चौमूं पहुंचकर इस 7 दिवसीय नि:शुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन