यात्रियों की सुविधा हेतु खातीपुरा (जयपुर) -मडगांव- खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

 *यात्रियों की सुविधा हेतु खातीपुरा (जयपुर) -मडगांव- खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेल सेवा का संचालन*



रेलवे द्वारा शीतकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए खातीपुरा- मडगांव- खातीपुरा स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09701, खातीपुरा -मडगांव स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.12.25, रविवार को एक ट्रिप खातीपुरा से 16:50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04:40 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09702, मडगांव -खातीपुरा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 30.12.25, मंगलवार को मडगांव से 05:40 बजे रवाना होकर बुधवार को 16:15 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।


यह रेल सेवा मार्ग में जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मांनगाव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ीरोड, थिविम एवं करमली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 08 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 पावरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन