कोटा में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा पौष बड़ा का आयोजन**

 *कोटा में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा पौष बड़ा का आयोजन**



**

कोटा के दादाबाड़ी में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा मंगलवार को सनातन धर्म मंदिर दादाबाड़ी में पौष बड़ा का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद ,भारत माता एवं शिवाजी महाराज को दीपक प्रज्वलित कर  राष्ट्रीय गीत  से किया गया ,तत्पश्चात रामायण जी का पूजन कर सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ। 

जिसमें शाखा के सभी सदस्यों ने सामूहिक पाठ किया। 

इस अवसर पर शाखा सचिव रामस्वरूप चतुर्वेदी ने बताया की व्यास गद्दी पर पुरुषोत्तम पंचोली तथा उमाशंकर मूंदड़ा ने और गिरिराज प्रसाद दाधीच ने ढोलक मंजीरा से लयबद्ध सुंदरकांड का वाचन किया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश बिरला एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रवि शंकर मुंदड़ा ,संस्कार सचिव कृष्ण पाठक अरविंद गर्ग विशेष आमंत्रित के रूप में भाग लिया। सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात शाखा अध्यक्ष गोपाल लाल मुंदड़ा ने सभी 150 सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन