श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा उत्सव श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर जयपुर 

 श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा उत्सव श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर जयपुर श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा उत्सव श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर जयपुर 

श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा श्री मदन मोहन जी महाराज कथावाचक के द्वारा हुआ है 

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सर्राफ, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, जयपुर शहर सांसद मंजू जी शर्मा , नगर निगम ग्रेटर से उप महापौर पूनित कर्णावत कई पदाधिकारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन में आए है

श्री राधा कृष्ण भागवत समिति और खंडेलवाल हार्ट इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर कथा का बखान करते हुए व्यासपीठ श्री "मदन मोहन जी महाराज" ने कहा कि व्यक्ति को धर्म के नाम पर हो रहे पाखंड से बचना चाहिए और साधु भेष से नहीं व्रती से होना चाहिए! महत्वपूर्ण ये नहीं है कि आप कितने संपन्न है महत्वपूर्ण ये है कि आप कितने प्रसन्न हो! जीवन मृत्यु से मुक्ति का साधन भागवत कथा है !समिति के अध्यक्ष श्री गिर्राज माणक बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव के दिन श्रोताओं ने प्रसाद के लिए मिठाई, खिलौने, कई प्रकार के आइटम बांटे गए हैं और महिलाओं ने डांस भी किया है कथा के मुख्य यजमान श्री राधा मोहन जी ठाकुरिया , डॉ संजय खण्डेलवाल , खण्डेलवाल हार्ट इंस्टिट्यूट है!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन