धौलपुर के गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का विरोध प्रदर्शन
*धौलपुर के गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का विरोध प्रदर्शन
******
धौलपुर शहर के गडरपुरा चौराहे पर गुरुवार को सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा । स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से इलाके में नियमित सफाई नहीं हुई है
जिससे सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है । इससे आए दिन आवा गमन में परेशानी हो रही है और बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है ।
लोगों का कहना है कि बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं वही दो पहिया वाहन चालक भी फिसल कर घायल हो चुके हैं , प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और नगर परिषद में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई
लगातार अनदेखी से कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश है ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा ।
कॉलोनी वासियों ने मांग की की जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और सीवर की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए , अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें