सरना डुंगर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद व चार आरोपी गिरफतार।

 सरना डुंगर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करीब 7500 लीटर नकली घी बरामद व चार आरोपी गिरफतार।



> नकली घी तैयार कर नामी कम्पनीया सरस, लोट्स, कृष्णा, अमूल व महान आदि नाम के 15 Kg, 1 Kg, व 500 Gm. डिब्बों में पैकिंग कर करते थे बाजार में सप्लाई 

> नकली घी बनाने के करीब 10 पीपे कच्चा माल डालडा के किये गये बरामद।

> फैक्ट्री से सरस, लोट्स, कृष्णा, अमूल व महान आदि घी कम्पनीयों के करीब 6 हजार रैपर, इलेक्ट्रोनिक कॉटा व नकली घी बनाने की मशीन आदि सामान किये गये जब्त ।

> वनस्पती, रिफाईण्ड सोयाबिन ऑयल में एशेन्स मिलाकर बनाते थे नकली घी।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 20.12. 2025 को श्री राकेश कुमार कानि. 3879 जिला विशेष शाखा जयपुर (पश्चिम) को जरिये मूखबीर सूचना मिली कि सरना डूंगर, फैक्ट्री ऐरिया ईलाका थाना खोराबिसल में नकली घी बनाने की फैक्ट्री चल रही है, प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू श्री राजेश कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में व श्री आलोक सैनी सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना खोराबीसल श्री सुरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक व डीएसटी प्रभारी श्री गणेश सैनी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना खोराबीसल मय डीएसटी टीम से विशेष टीम गठित की गई।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद आई.पी.एस. ने बताया कि राकेश कुमार कानि. 3879 जिला विशेष शाखा जयपुर (पश्चिम) को प्राप्त सूचना पर घठित टीम द्वारा मुताबिक सूचना के सरना डूंगर फैक्ट्री ऐरिया, बालाजी विहार-ए मंशारामपुरा पहुँचे, जहाँ मुताबिक सूचना के सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाडा जयपुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपुर प्रथम नरेश कुमार चेजारा व विरेन्द्र कुमार, हिमांशु कुमार बैरवा सहायक प्रबन्धक गुण नियन्त्रण अधिकारी जयपुर सरस डेयरी को तलब किया जाकर फैक्ट्री में प्रवेश कर फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो फैक्ट्री में सरस, कृष्णा, महान, लोटस व अमूल ब्राण्ड के घी के पीपे, घी के डिब्बों के कार्टून, अलग अलग मार्का के गत्ते के पैकेजिंग की रैपर, पैकिंग के प्लास्टिक के रोल, एगमार्क रेप्लिका व शील करने का सामान आदि मिले तथा फैक्ट्री में चार शख्स काम करते हुये मिले। उक्त चारों शख्सों ने पूछताछ पर बताया कि इस फैक्ट्री में वनस्पति व रिफाईण्ड सोयाबिन आँयल को गर्म कर उसमे एशेन्स मिलाकर घी तैयार किया जाता है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन