नए साल में हो सफलता का वादा खुद पर भरोसा रखना है सबसे ज्यादा।
"नया साल आया"
नए साल में हो सफलता का वादा
खुद पर भरोसा रखना है सबसे ज्यादा।
कदम बढ़ाओ ऐसे जैसे फिर रुकना नहीं है,
लक्ष्य की और बढ़ाना है हर सपने पूरे करना है।
उम्मीद के साथ हर कदम बढ़ाओ
नए साल में ढेरों अनुभव बनाओ ।
सकारात्मकता हो, सफलता हो,
हर मोड़ पर खुशियां ही खुशियां हो।
नए राहों पर चले रहना है, नए जज्बे के साथ।
नए दिशा में मिले, सफलता,सुख, समृद्धि के साथ।
श्वेता ईनाणी ,उदयपुर

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें