पाली मारवाड़ जंक्शन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान 11वां प्रतिभा समारोह का हुआ आयोजन

 *पाली मारवाड़ जंक्शन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान 11वां प्रतिभा समारोह का हुआ आयोजन



****

पाली मारवाड़ जंक्शन में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने फोन हर प्रतिभाओं को प्रदान किए गोल्ड मेडल। 

मारवाड़ जंक्शन के मेघवाल छात्रावास परिसर पर मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान का प्रतिभा समारोह का आयोजन हुआ जिसमें संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह भी समझ में सम्मिलित हुई। 

मारवाड़ मेघवाल समाज  संस्थान के अध्यक्ष प्रताप गोयल मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान के अध्यक्ष का चौथा राम मेघवाल समाज के साधु संतों गणमान्य नागरिकों भामाशाहों की उपस्थिति में 150 से अधिक होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह एवं संस्थान द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किये।

इस दौरान मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार शिवाजी राम बावरी, एडीएम दिनेश सापेला भी मौजूद रहे और समारोह में जिले भर से मेघवाल समाज के साधु संत और समाज बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन