जोधपुर में आज बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश , जेहाद का किया पुतला दहन***


 *जोधपुर में आज बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश , जेहाद का किया पुतला दहन***




*

दीप चंद्र दास की बांग्लादेश में अभी हुई निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जालोरी गेट पर किया विरोध प्रदर्शन । जालोरी गेट से चौराहे तक विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हुई निर्मम जघन्य हत्या को लेकर जेहाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया ।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक विक्रम  परिहार ने बताया कि हिंदू समाज पर बांग्लादेश में हो रहे लगातार अत्याचार का अब केंद्र सरकार को कड़ा जवाब देने का समय आ गया है। 

जेहादी मानसिकता के लोग इस प्रकार का कृत्य कर विश्व में रहने वाले हिंदू लोगों में भय का वातावरण बनाना चाहते हैं। 

जोधपुर प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर राम गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास उस जगह की पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी जेहादी तत्वों के हवाले कर दिया गया और जब जिस जगह उसको लोग मार कर जला रहे थे उस जगह पर भी पुलिस मौजूद थी।

ऐसे में साफ देखा जा रहा है कि सरकार की मिली भगत से हिंदू लोगों का कत्लेआम हो रहा है ।

जिला मंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि जालोरी गेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया और पुतले को घसीटते हुए जलाकर विरोध प्रकट किया। 

इस अवसर पर जोधपुर प्रांत सहमंत्री महेंद्र उपाध्यक्ष, सुरेंद्र प्रजापत, फूलचंद प्रजापत रोहित चितारा, नवनीत अरोड़ा ,डॉक्टर राजकुमार भील, भंवरलाल बाहेती,रावल सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन