अयोध्या से पधारे हुए परम सम्माननीय महंत गिरिजैश दास जी महाराज एवं महरौली गौशाला संतो के आग्रह पर समिति प्रदेश अध्यक्ष ने पुनः बाबा श्याम के दर्शन कर, आशीर्वाद लिया

 श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान द्वारा आज दिनांक 21 दिसंबर, 2025 को ब्रह्म मुहूर्त में 5:15 बजे *बाबा श्याम जी* के दर्शन कर आशीर्वाद लेने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ, तत्पश्चात अपने आश्रम पर भव्य हवन अनुष्ठान किया दुर् दराज से पधारे हुए भक्तों ने आहुतियां देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया. 


*तत्पश्चात* 

समिति प्रदेश अध्यक्ष  भक्तों के आग्रह पर पुनः 11:15 बजे *खाटू श्याम जी* भक्तों के सानिध्य में बाबा श्याम जी के दर्शन कर पुनः आशीर्वाद प्राप्त किया. 

तब खाटू श्याम जी में ही परम सम्माननीय अयोध्या से पधारे हुए परम सम्माननीय   महंत गिरिजैश दास जी महाराज एवं महरौली गौशाला संतो के आग्रह पर समिति प्रदेश अध्यक्ष ने पुनः बाबा श्याम के दर्शन कर, आशीर्वाद लिया





इस अवसर पर समिति प्रदेश अध्यक्ष ने श्याम नगरी में मात्रशक्तियों को श्याम चुनरिया ओढ़ाकर श्याम कलम श्याम इत्र श्याम प्रसाद श्रीफल अखंड सौभाग्यवती भव का प्रसाद एवं भक्तों को श्याम दुपट्टे 

पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान कर उनके सुख भविष्य की कामनाये की. 


तत्पश्चात

समिति प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली से पधारे हुए भक्तों के सानिध्य में मां काली, बाबा भैरवनाथ के दर्शन कर, आशीर्वाद प्राप्त किया. 

इस अवसर पर भक्तों ने समिति प्रदेश अध्यक्ष को आग्रह किया, महाराज जी आप हर वर्ष वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर, को पोस् बड़ा महोत्सव, दाल के बड़े एवं हलवे का कार्यक्रम करते हो,  क्या यह 41 वा भंडारा नहीं करोगे,  तब समिति प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,  आप चाहोगे तो होगा,  

नहीं चाहोगे तो नहीं होगा, 

यदि आप चाहे तो आप स्वयं आकर इस भंडारे की व्यवस्थाएं संभाल सकते हैं, जिसमें हलवे और दाल के पकोड़े के लिए जितना भी सामान चाहिए, आप उपलब्ध करा कर भक्तों के साथ खड़े होकर भंडारा प्रसादी करवा सकते हैं और यदि आप सेवा करना चाहते हैं, तो कृपया आप मोबाइल फोन पे नंबर 93513 82625 में अपनी श्रद्धा अनुसार सेवा कर सकते हैं, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी आपके पास भिजवा दिया जाएगा,  यदि आपकी श्रद्धा हो तो,  अन्यथा कोई आवश्यकता नहीं है,  जगत मां, जगत पिता, श्याम प्रभु बाबा भैरवनाथ की कृपा सदैव आप पर बनी होगी तो 41 वा भंडारा होगा, और यदि उनकी कृपा नहीं होगी तो,  नहीं होगा आप सदैव सुखी और समृद्धि रहे, आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो,  यही हमारी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन