ऐतिहासिक सीकर की धरोहर माधव सागर बड़ा तालाब पर किया श्रमदान

 ऐतिहासिक सीकर की धरोहर माधव सागर बड़ा तालाब पर किया श्रमदान 



भारत स्काउट गाइड सदस्यों नेतालाब को गंदा नहीं करने के लिए की जनसाधारण से अपील


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नगर परिषद सीकर के तत्वावधान में ऐतिहासिक माधव सागर बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर श्रमदान का कार्यक्रम बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट का एवं लक्ष्मण राम स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद सीकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर ,मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर ,मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर सीनियर रोवर लखन बावरिया, रेंजर मोनिका जांगिड़ तोदी महाविद्यालय  लक्ष्मणगढ़ , सुशील कुमार कुमावत कब मास्टर विवेकानंद स्कूल डांसरोली के साथ मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर, खाटू नरेश ओपन रोवर क्रू सीकर के रोवर्स , नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने भाग लेकर प्रात 7:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रमदान किया और मूर्तियों के अवशेष पॉलिथीन, कागज कचरा, मिट्टी ,तालाब से निकली गई।

इस अवसर पर स्काउट गाइडसदस्यों ने जनसाधारण से अपील की कि सीकर के पर्यटन की दृष्टि से यह तालाब बहुत ही मुख्य जगह पर स्थित है और ऐतिहासिक भी है इसलिए इसको कचरा डाल करके गंदा नहीं करें किसी प्रकार की सामग्री विसर्जन नहीं करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन