अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नई नियुक्तियां

 "अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नई नियुक्तियां

जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने " नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह 2025 के अवसर पर नई नियुक्तियां की है। महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए , मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में नियुक्तियों में पूर्व की भांति विस्तार किया गया है। आजाद सिंह (जिला अध्यक्ष, हिसार) हरियाणा , एवं सुनीता चौधरी को जिला अध्यक्ष (जयपुर पूर्व) कन्या शिक्षा सहायता के पद पर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार,राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार , उपाध्यक्ष राजरानी, कन्या शिक्षा सहायता की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजबाला चौधरी की अनुशंसा से नियुक्तियों के आदेश जारी किए गए हैं । " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन " सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य एवं देश प्रेम, प्रतिष्ठा की कामना करते हुए, संगठन को आगे बढ़ाने,मजबूत करने , समाज हित में सरल न्याय,मानव जीवन की उत्कृष्टता , कन्या शिक्षा , स्पेशल शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण,मानवता सरोकार की भावना को आमजन में जनजागृति की अग्रिम प्रेरणा के हितों की कामना करती है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन