भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा राजगढ़ (अलवर) द्वारा पार्टी की मिटिंग समपन्न।


 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा राजगढ़ (अलवर) द्वारा 

पार्टी की मिटिंग समपन्न।



*नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

 

 (माचाड़ीअलवर):- राजगढ-         राजगढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजगढ़ की मिटिंग कामरेड रामजीलाल सैनी की अध्यक्षता में ब्राह्मण धर्मशाला मे आयोजित की गई।

 मिटिंग के आरम्भ मे पार्टी के पुराने नेता कामरेड रामगोविंद बोहरा, का.दयाराम गुप्ता, का.राम स्वरूप गोठ,का.गौरी शंकर, का. सोहन लाल गुप्ता एवं कामरेड भीखाराम टेलर सहित सभी पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं को याद किया गया, उन्हें दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 *जिला सचिव तेजपाल सैनी* ने पार्टी सदस्यता के लिए आवेदन करने वाले साथियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें पार्टी की रीति नीति ,कार्य करने के तौर तरीके, पार्टी का नवीनीकरण हर साल माह जनवरी में होता हैं जो सभी साथियों को कराना पडता हैं।

पार्टी का काम पूर्ण ईमानदारी से ,पूरी पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक तरीक़े होना चाहिए,पार्टी साथियों में आपसी भाईचारा रहना जरूरी हैं, हमें किसी जाति एवं धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए, हमें मानवता के लिए समाज के गरीब मजदूर एवं किसानों सहित शोषित मानव की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षों का निर्माण कर प्रत्येक स्तर पर संघर्ष करना चाहिए।

 सैनी ने वर्तमान देश के हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि देश मे बेरोजगारी, मँहगाई,चरम पर हैं, सरकार देश की सम्पत्तियों को बेचने में लगी हैं,देश पर लाखों करोड़ रुपए कर्जा हो रहा है, देश के कुछ लोगों को छोड़ कर आमजन परेशानी में जी रहा है। मिटिंग को पार्टी के वरिष्ठ नेता *का.राजकुमार बक्शी ने* भी सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान सरकार धर्म के आधार पर राजनीति कर रही हैं, आम जन की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है, देश की गंगा जमनी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही हैं, सरकार नीतियों के कारण अमीरी गरीबी की खाई बढ रही हैं,मजदूरों किसानों की हालात बहुत खराब है।हमे आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत रहने की आवश्यकता है!

मीटिंग को *का.मनमोहन सैनी* ने भी सम्बोधित करते हुए पार्टी की सदस्यता के लिए आवेदन करने वालो का स्वागत किया। मिटिंग मे का.मोहन लाल शर्मा,कमुनिस्ट पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कामरेड नागपाल शर्मा माचाड़ी अवतार विजय, गीतेश्वर गौड,दिनेश कुमार,सुनील दत्त शर्मा आदि उपस्थित थे, संचालन का.मनोज बोहरा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन