इग्नू में जनवरी, 2026 सत्र हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

 इग्नू में जनवरी, 2026 सत्र हेतु नवीन प्रवेश प्रक्रिया शु


रू।


 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय  विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा जनवरी, 2026 सत्र के लिए ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग (ODL) तथा ऑनलाइन माध्यम से संचालित अधिसूचित कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2025 से समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है।  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र (SC 2312) के समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कांटिया एवं HOI डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इग्नू देश का अग्रणी मुक्त विश्वविद्यालय है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य व्यावसायिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराता है। इन कार्यक्रमों को लचीली, किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दृष्टि से विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि कार्यरत व्यक्तियों, गृहिणियों, युवाओं एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जनवरी, 2026 सत्र हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर समर्थ पोर्टल https://ignouadmis-sion.samarth.edu.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित कार्यक्रमों की सूची, पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण एवं अन्य आवश्यक निर्देश समर्थ पोर्टल तथा विश्वविद्यालय की आधिकारिक https://www.ignou.ac.in / पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन कर शिक्षा के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया अथवा कार्यक्रमों से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु अभ्यर्थी इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 से संपर्क कर सकते है अथवा इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन