अजमेर गंज थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त से मिली भगत कर मुकदमे में लगा दीएफ आर

 जयपुर अजमेर गंज थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट नंबर 226/2025 दर्ज की गई लेकिन रिपोर्ट अनुसार प्रार्थी को कोई राहत पैदान नहीं की गई गंज थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में एफआरलगाकर कोर्ट में पेश कर दी गई 

जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोविंद सैनी सालासर बिट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खसरा नंबर2334,2335,2360 पर काबिज है तथा ईट भट्टा का उद्योग चालू कर रखा है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व द्वारा उपरोक्त भट्टे पर कब्जा करने की नीयत से भट्टे पर रखा गया सामान में लगा हुआ सामान चिमनी बिजली का मीटर टेलीफोन टेबल कुर्सी आदि अन्य सामान को तोड़ कर ले गए तथा उपरोक्त अभियुक्त वहान फोर व्हीलर तथा जेबीसी मशीन के साथ भट्टे पर पहुंचकर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया इस संबंध में जब प्रार्थी को सूचना मिली तो प्रार्थी ने गज थाना पुलिस ने अभी युक्त से मिलकर उपरोक्त मामले को रफा दफा करने की पूर्ण कोशिश की गई तथा अभियुक्त को खुला सांड की तरह अन्य जगह इसी तरह कब्जा करने के लिए छोड़ रखा है बताया जाता है कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले काजीपुरा के प्रसिद्ध स्कूल के मालिक है तथा साथ में अन्य अभियुक्त प्रॉपर्टी के संबंध में डील करते हैं तथा इन लोगों का यही कारनामा नहीं अन्य करना में भी कर रखे हैं लेकिन उनकी पहुंच अजमेर के किसी राजनीतिक व्यक्ति से होने से अजमेर गंज थाना पुलिस भी इनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है जिसके कारण यह लोग इसी क्षेत्र में अंध जगह इसी तरह कब्जे की कोशिश करते रहते हैं तथा गंज थाना पुलिस का इनको पूर्ण सहयोग होने के कारण नहीं की जाती है जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है इस संबंध में प्रार्थी गोविंद प्रसाद सैनी द्वारा सभी जगह से थक हारकर राजस्थान के गृहमंत्री को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन