रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज तंवर का गांव में स्वागत
*रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज तंवर का गांव में स्वागत
****
रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पाटन के निकटवर्ती गांव कांचरेड़ा निवासी गिरिराज सिंह तंवर का बार एसोसिएशन का दोबारा निर्वाचित होने के पश्चात पहली बार अपने पैतृक गांव काचरेड़ा पधारने पर ग्राम वासियों ने किया स्वागत।
विदित रहे गिरिराज सिंह कांचरेड़ा गांव के मूल निवासी हैं और श्री तंवरावाटी राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह एडवोकेट के छोटे भाई हैं।जो रींगस कोर्ट में अधिवक्ता है , और लगातार दूसरी बार संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनको बधाई देने वालों का दिन भर उनके निवास पर तांता लगा रहा , गांव के लोगों ने मिलकर खुशी जताई । स्वागत करने वालों में सांवर मल यादव और अध्यापक राजेंद्र यादव, अध्यापक राजेंद्र सिंह तंवर,एडवोकेट मुकेश अग्रवाल,मालाराम वर्मा,पूर्व सरपंच मदनलाल वर्मा,अध्यापक उमाशंकर टेलर सवाई सिंह,जितेंद्र शर्मा , टेकचंद शर्मा कृष्ण सिंह ,सूबेदार किशन सिंह,बहादुर गुर्जर आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें