पंचायत भवन आंगनबाड़ी भवन खंडहर में तब्दील ग्राम पंचायत के खाते से लाखों का भुगतान बेलखरनाथ धाम के करन पुर खूंझी गांव का मामला
पंचायत भवन आंगनबाड़ी भवन खंडहर में तब्दील
ग्राम पंचायत के खाते से लाखों का भुगतान
बेलखरनाथ धाम के करन पुर खूंझी गांव का मामला
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी
जिस उद्देश्य के लिए सरकार गांव में लाखों रुपए का बजट देती है उस पर एक भी अधेला काम नहीं हुआ बल्कि धन का दुरुपयोग इस कदर हुआ है कि कल्पना करना मुश्किल है। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के करन पुर खूंझी गांव में स्थित पंचायत भवन लगभग 15 साल से खंडहर में तब्दील हैं,भवन निर्माण कार्य दिखाकर लाखों रुपए ग्राम पंचायत के खाते से निकाल लिया गया, ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में आंगनवाड़ी भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में है कभी भी हादसा हो सकता है। आंगनबाड़ी मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं, अतिरिक्त शौचालय निर्माण की कहानी कुछ और ही बयां करती है, ग्राम पंचायत में सोख्ता के लिए धन का बंदरबांट किया गया, प्राथमिक विद्यालय पर 2020.2021 में टाइल्स मरम्मत कार्य कराया गया था।उस पर दोबारा भुगतान किया गया, दिव्यांग शौचालय पर दो बार भुगतान किया गया, आवास के नाम पर लाखों रुपए की वसूली ग्रामीणों से की गई लेकिन उन्हें आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला, कूड़ा वाहन गांव से गायब है,रीबीर के नाम पर लाखों खर्च कर दिए गए रीब़ोर के लिए ग्रामीण ब्लाक का चक्कर लगा रहे हैं। पंचायत भवन के लिए आलमारी पंखा कूलर कुर्सी लैपटॉप का कही कोई पता नहीं है। गांव की नालियां टूटी हुई है लेकिन उसका निर्माण मरम्मत कार्य दिखाकर ग्राम सभा के खाते से भुगतान किया जा चुका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन कामों को दिखाकर रुपए का भुगतान हुआ है वह काम धरातल पर कही नजर नहीं आ रहे हैं। ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गांव का विकास ही अवरुद्ध हो
गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें