आदिवासी भील समाज की बैठक संपन्न हुई
आदिवासी भील समाज की बैठक संपन्न हुई
दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मावली घासा तहसील एवं पंचायत समिति बनने पर आदिवासी भील समाज की बैठक रखी गई जिसमें समाज में चल रही कुरीतियों, समाज में शिक्षा की कमी , नशा बंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दा पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी 2026 को पुनः बैठक रख कर राष्ट्रीय भील सेना (RBS) के नाम से चल रहे संगठन के साथ जुड़ कर तहसील स्तर पर नयी कार्यकारिणी गठित की जाएगी
बैठक में नरेश भील मावली भेरुलाल जी भील पूर्व सरपंच घासा महेंद्र जी भील नूरदा, ललित जी विरधोलिया, ताराराम पालना खुर्द, कैलाश जी विरधोलिया, रमेश जी, हीरालाल जी, जमनालाल, किशन जी , राजकुमार एवं भील समाज के अन्य लोग शामिल हुए |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें