आदिवासी भील समाज की बैठक संपन्न हुई

 आदिवासी भील समाज की बैठक संपन्न हुई



दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मावली घासा  तहसील एवं पंचायत समिति बनने पर आदिवासी भील समाज की बैठक रखी गई जिसमें समाज में चल रही कुरीतियों, समाज में शिक्षा की कमी , नशा बंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दा पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी 2026 को पुनः बैठक रख कर   राष्ट्रीय भील सेना (RBS) के नाम से चल रहे संगठन के साथ जुड़ कर तहसील  स्तर पर नयी कार्यकारिणी गठित की जाएगी 

बैठक में नरेश भील मावली  भेरुलाल जी भील पूर्व सरपंच घासा  महेंद्र जी भील नूरदा, ललित जी विरधोलिया, ताराराम पालना खुर्द,  कैलाश जी विरधोलिया,  रमेश जी, हीरालाल जी, जमनालाल, किशन जी , राजकुमार एवं भील समाज के अन्य लोग शामिल हुए |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन