कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर अरावली बचाओ जन आंदोलन व जन जागरण पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा

 कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर अरावली बचाओ जन आंदोलन व जन जागरण पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा



शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।


शाहपुरा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर “अरावली बचाओ जन-आंदोलन” के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी, शाहपुरा द्वारा  दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को एक जन-जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष  महावीर कुमावत एवं नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा के कार्यवाहक अध्यक्ष  रमेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पदयात्रा  दोपहर 01:00 बजे तहनाहल गेट से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा, शाहपुरा पर संपन्न होगी। इस अवसर पर कांग्रेस स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस जन-जागरण पदयात्रा में विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं प्रत्याशी, पार्षद व पार्षद प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रत्याशी, सरपंच, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण एवं पर्यावरण बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करना है। कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जन-जागरण पदयात्रा को सफल बनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन