प्रधानाचार्य संगीता गौड़ की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा में फर्श उपलब्ध करवाई
प्रधानाचार्य संगीता गौड़ की प्रेरणा से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा में फर्श उपलब्ध करवाई
स्कूल की प्रिन्सिपल संगीता गौड के अनुरोध पर अपना घर आश्रम के संरक्षक ई.अशोक मेठी द्वारा आम जन के सहयोग से स्कूल मे अध्ययनरत बच्चियों के लिए 6 फर्श उपलब्ध करवाई गई ताकि बच्चे उन पर बैठकर सर्दी के मौसम मे उनका उपयोग करते हुए अपने आप को सर्दी से बचा सके। इस नेक कार्य मे जितेंद्र शर्मा, पृथ्वीराज मिनोचा, विनोद, चिराग एवं अशोक मेठी का सहयोग रहा.
स्कूल मे जिन 6 बच्चियों ने गार्गी पुरूस्कार मे स्कूल का नाम रोशन किया एवं जिन 2 बच्चियों ने राज्य स्तर पर खेल मे भाग लिया, उन सबको इंजीनियर्स की स्किल डेवलपमेंट संस्था ESSDF ने उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया ,संस्था की ओर से क्षितिज माथुर, अशोक मेठी, नवीन,झाबर मल आदि ने भाग लिया. इस सहयोग के लिए स्कूल की प्रिन्सिपल संगीता गौड़ एवं अन्य स्टाफ ने संस्था के सदस्यों का सम्मान माला एवं दुप्पट्टा पहनाकर किया। रक्तवीर संगीता गौड़ की प्रेरणा से लगातार भामाशाहों द्वारा इस तरह का सहयोग विद्यालय को प्रदान किया जा रहा है। प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टॉफ द्वारा सभी भामाशाहों का आभार प्रकट किया गया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें