लेक सिटी में दो दिवसीय विंटर लाफ्टर फेस्टिवल के पोस्टर का हुआ विमोचन
लेक सिटी में दो दिवसीय विंटर लाफ्टर फेस्टिवल के पोस्टर का हुआ विमोचन
विश्व का पहला लाफ्टर योगा सॉन्ग ‘हँसी की गाड़ी में सबको बिठा जा’ आज (24 दिसंबर ) होगा लॉन्च
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेक सिटी उदयपुर में आज (24 दिसंबर ) से शुरू हो रहे दो दिवसीय विंटर लाफ्टर फेस्टिवल के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया गया। इसी के साथ शहर में हँसी, सकारात्मकता और तनाव-मुक्त जीवन के संदेश के साथ इस अनूठे आयोजन का औपचारिक आग़ाज़ हो गया।
पहले दिन आज (24 दिसंबर ) आलोक संस्थान, हिरण मगरी स्थित व्यास सभागार में अपराह्न 2 बजे विश्व के पहले लाफ्टर योगा सॉन्ग ‘हँसी की गाड़ी में सबको बिठा जा’ के म्यूजिक वीडियो का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। यह सॉन्ग वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, लाफ्टर मास्टर डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा लिखा गया है। कार्यक्रम में आलोक संस्थान के छात्र-छात्राएं लाफ्टर योगा आधारित नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को आनंदित करेंगे। इस आयोजन में नगर के 22 विभिन्न सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा।
वहीं फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक उदयपुरवासियों के लिए दुधतलाई पर विशाल ओपन-एयर विंटर लाफ्टर फेस्टिवल आयोजित होगा। इसमें लाफ्टर डांस, चर्चित फिल्म ‘दूरदर्शनी धुरंधर’ के अरबी सॉन्ग का हिंदी रूपांतरण, तथा सामूहिक हँसी के कई आकर्षक प्रयोग प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम सयोजक डॉ शोभालाल ओदिच्य ने बताया की डॉ. प्रदीप कुमावत अपने 111 विशिष्ट लाफ्टर योग प्रयोगों से लोगों को हँसाते हुए मानसिक तनाव से मुक्त करेंगे। कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति उनकी अनूठी विधा ‘मेडला’ होगी, जिसमें लाफ्टर योगा के साथ मेडिटेशन का प्रभावशाली समन्वय देखने को मिलेगा। इस अवसर पर आलोक इंटरैक्ट क्लब के बच्चे भी लाफ्टर डांस की भव्य प्रस्तुति देंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, जयपाल सिंह रावत सहित इंटरेक्ट क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
आयोजकों एवं सहयोगी संगठनों आलोक संस्थान, अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक इंटरेक्ट क्लब, राजकीय आयुर्वेद औषधालय, पतंजलि योग समिति, श्रीराम मॉर्निंग वोकर्स क्लब, जलबुर्ज वोकर्स क्लब, आलोक पिछोला, फतेहसागर साइकिल क्लब, बजरंग सेना मेवाड़, क्रीड़ा भारती, उदयपुर सिटीजन सोसायटी, वृक्षम मित्रम संस्थान, अभ्युदय संस्थान, महाराणा प्रताप गाइड यूनियन, धर्मोत्सव समिति, रहाड़ा फाउंडेशन, पूज्य श्री खानपुर सिंधी पंचायत उदयपुर ने उदयपुरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस विंटर लाफ्टर फेस्टिवल में शामिल होकर हँसी और स्वास्थ्य के इस उत्सव का हिस्सा बनें।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह आयोजन उदयपुरवासियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है और लोग लंबे समय से इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें