जयपुर मुरलीपुरा के शिव दुर्गा हनुमान मंदिर पर दो दर्जन असामाजिक तत्वों का कब्जा करने का प्रयास मंदिर के ताले तोड़े बैनर तथा हनुमान चालीसा फाडी

 जयपुर मुरलीपुरा के शिव दुर्गा हनुमान मंदिर पर दो दर्जन  असामाजिक तत्वों का कब्जा करने का प्रयास 

मंदिर के ताले तोड़े बैनर तथा हनुमान चालीसा फाडी












जयपुर मुरलीपुरा  स्थित श्री शिव दुर्गा हनुमान मन्दिर मे आये दिन उत्पाद बढ़ते ही जा रहे है कुछ असामाजिक लोग जो मंदिर मे अवैध रूप से मंदिर पे कब्जा करना चाहते है तथा मंदीर मे आये दिन कुछ न कुछ नुकसान पहुँचाने मे लगे रहते है जानकारी के अनुसार

, 21/12/25 रविवार शामको व 22/12/25 सोमवार सुबह को मंदीर मे शराब पीकर मनोज सिंह राठौर, पृथ्वी सिंह राठौर, उपेंद्र सिंह शेखावत, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, रामप्रकाश कुमावत, बलबीर सिंह भाटी, भानु प्रताप जोधा, चैन सिंह राठौर, दातार सिंह, मोनू सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, दीप सिंह राठौर, अमित जांगिड़, सतेंद्र सिंह नरुका व उनके और साथी मंदिर मै भगवान के पोस्टर, बैनर फाड़कर, मंदीर के ताले तोड़कर कीमती सामान ले गए तथा मंदीर मे चलाई गयी गाय की सेवा भी डरा धमकाकर बंद करा दी गयी माता बहनो को गंदी गंदी गालियाँ दी गयी और गंदे गंदे इशारे किये गए मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस वालो ने अभी तक कोई करवाई नही की गयी

इसके बावजूद

28/12/25 को फिर से मन्दिर के महाराज बाल कृष्ण शर्मा को बार बार डरा धमकाकर मंदिर से बाहर निकालने की धमकी देकर गए और बोले की तुझे जान से मार देंगे मन्दिर के पुजारी के साथ पहले भी 21/7/24  को जान से मारने का प्रयास कर चुके है थाने मे सूचना मौके पर देने के बाद भी अभी तक कोई कारवाई नही की गयी

ज्ञात हो कि पूर्व में भी इन्हीं लोगों द्वारा एक राय होकर मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से मंदिर के पुजारी पर प्राण घातक हमला किया गया था लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उपरोक्त मामले को अभी तक जांच में ही रखा गया है जिसके कारण इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं तथा आए दिन मंदिर परिसर में लगे हुए बैनर आरती के बैनर हनुमान चालीसा की पुस्तक फाड़ दी गई है तथा मंदिर परिसर में दान पात्र को तोड़कर ले गए हैं इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र  देकर मंदिर पर हो रही कब्जे की साजिश को नाकामयाब करने की तथा आए दिन हो रहे उत्पाद को रोकने की मांग की है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन