नववर्ष के आगमन पर बरगद व पीपल के पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

 *नववर्ष के आगमन पर बरगद व पीपल के पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*



नारायणपुर । उपखण्ड के प्राचीन अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसे खेड़ापति बाबा पीर संज्यानाथ महाराज की तपोस्थली धामेड़ा धाम में मंगलवार को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे वर्षपर्यंत पर्यावरण बचाओ - पेड़ पौधे लगाओं महा अभियान के तहत नववर्ष 2026 के आगमन व 2025 के समापन पर मर्चेंट नेवी ऋषि मिश्रा के निर्देशानुसार सचिव सुनील कुमार शर्मा, डॉ. भीमसिंह जाट वरिष्ठ अध्यापक, सतीश यादव, बनवारी लाल सैनी, वेदांग चौधरी, सुल्तानसिंह लौधी, संगठन मंत्री महेश चन्द सैनी के द्वारा 3 बरगद 2 पीपल के  पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्षपर्यंत अभियान चलाकर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश देना एक अद्भुत पहल है। बरगद व पीपल का पेड़ न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे जीवन में भी कई तरह से लाभकारी होता है। बरगद पीपल के पेड़ वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं। इनमें विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए आवास प्रदान करते हैं और पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाते हैं। इसलिए विशेष पर्व, उत्सव, जन्मदिवसों के उपलक्ष्य पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य हर व्यक्ति को करने चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन