जयपुर विद्याधर नगर मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान मंदिर परिसर में पोश बडा प्रसादी का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

 जयपुर विद्याधर नगर मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान मंदिर परिसर में पोश बडा प्रसादी का आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ

पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महाराज श्री रामसेवक दास जी के संक्षिघ में करीब 15000 श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी ग्रहण कराई गई 

उपरोक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन


तथा विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज जन सेवक सीताराम अग्रवाल सहित अन्य गणमन व्यक्तियों ने उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हुए उक्त जानकारी मंदिर संत विकास समिति के पद अधिकारी मीठालाल जी समोटा ने देते हुए बताया कि इससे पूर्व मंदिर परिसर को फूल माला में लाइटिंग से सजाया गया तथा भगवान के भोग लगाने के पश्चात पगत प्रसादी पड़ोसी गई जिसे करीब 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत परशादी ग्रहण की 

तथा पगत परशादी का कार्यक्रम मंदिर पापड़ वाले हनुमान जी परिसर में धूमधाम से संपन्न हु




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन