सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा अचानक पहुंचे सीकर नगर परिषद कार्यालय और कार्यालय का किया निरीक्षण

 रिपोर्टर शिंभू सिंह :- सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा अचानक पहुंचे सीकर नगर परिषद कार्यालय और कार्यालय का किया निरीक्षण


। बिना सरकारी गाड़ी और एस्कॉर्ट के पहुंच गए प्रभारी मंत्री संजय शर्मा नगर परिषद में विभिन्न शाखाओं का कर रहे निरीक्षण। शहरी समस्या समाधान शिविर की  अव्यवस्थाओं पर भड़के और नाराजगी जता कर बोले मेरे प्रभार के जिले में लापरवाही का दूसरा उदाहरण। पहले नीम का थाना में दिखे बुरे हालात । जिला मुख्यालय पर और भी बुरे हाल। कमिश्नर की अनुपस्थिति को लेकर कहा सिर्फ बहाने बाजी हो रही है यहां। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों का बचाव किया तो प्रभारी मंत्री और तैश में  आ गए। और कहां अपने ही सब बिगाड़ रखा है। सीएम को रिपोर्ट करूंगा। मीडिया से बात को मना करते हुए बोले,अब कलेक्टर ही जवाब देंगे। क्योंकि इनकी  प्रोटेक्शन में ही हो रही है सारी व्यवस्था अब मैं सिर्फ सीधे मुख्यमंत्री से बात करूंगा। यह कहकर वहां से रवाना हो गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन विनोद कुमार 1,45 ,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नववर्ष के उपलक्ष्य में श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर सेवा न्यास (ट्रस्ट) के द्वारा संचालित मंदिर संचालन एवं सेवा समिति के द्वारा 200 लीटर से भी अधिक "केशर पिसता मिश्रित दूध" वितरण किया

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन