दौसा में वार्ड नंबर 8 (संगम विहार कॉलोनी) नगर परिषद के सहयोग से आरंभ अभियान पर संतोष व्यक्त किया
*दौसा में वार्ड नंबर 8 (संगम विहार कॉलोनी) नगर परिषद के सहयोग से आरंभ अभियान पर संतोष व्यक्त किया
******
नगर परिषद दौसा के सहयोग से वी वॉइस कंपनी द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण और शिकायत समाधान के लिए लगाए गए बूथ पर स्थानीय नागरिकों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में नियमित रूप से खतरा संग्रहण गाड़ी समय पर आ रही है । जिस घर-घर से खतरे का निस्तारण सुचारू रूप से हो रहा है । नागरिकों के अनुसार कचरा संकरण को लेकर वर्तमान में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है । और व्यवस्था पूरी तरह से संतोष जनक ढंग से संचालित की जा रही है।
नागरिकों ने वी वॉइस कंपनी एवं नगर परिषद द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कालोनी में स्वच्छता बनी हुई है । और आमजन को सुविधा मिल रही है, साथ ही लोगों ने भविष्य में भी इस तरह की नियमित और प्रभावी सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपेक्षा जताई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें