संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नए साल में हो सफलता का वादा खुद पर भरोसा रखना है सबसे ज्यादा।

चित्र
 "नया साल आया" नए साल में हो सफलता का वादा  खुद पर भरोसा रखना है सबसे ज्यादा।  कदम बढ़ाओ ऐसे जैसे फिर रुकना नहीं है,  लक्ष्य की और बढ़ाना है हर सपने पूरे करना है।  उम्मीद के साथ हर कदम बढ़ाओ  नए साल में ढेरों अनुभव बनाओ । सकारात्मकता हो, सफलता हो, हर मोड़ पर खुशियां ही खुशियां हो।  नए राहों पर चले रहना है, नए जज्बे के साथ। नए दिशा में मिले, सफलता,सुख, समृद्धि के साथ। श्वेता ईनाणी ,उदयपुर

मिस टीन इंडिया विजेता तनवी शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लिया आशीर्वाद, कोटा का किया नाम रोशन*

चित्र
 *मिस टीन इंडिया विजेता तनवी शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लिया आशीर्वाद, कोटा का किया नाम रोशन* *** मिस टीन इंडिया सीजन 7 की विजेता जानी-मानी मॉडल एवं अभिनेत्री तनवी शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर आत्मीय भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर तनवी शर्मा ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।  मुलाकात के दौरान तनवी शर्मा ने अपनी आगामी वेब सीरीज अभिनेता से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स और भविष्य की योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तनवी की कड़ी मेहनत अनुशासन और समर्पण भाव की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा और परिश्रम के बल पर तनवी ने कोटा का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर  गौरांवित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तनवी शर्मा की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।और उनकी यात्रा यह संदेश देती है की लगन निष्ठा और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने तनवी को आगे भी पूरे समर्पण के साथ कर्म पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की क...

बीकानेर में वरिष्ठ चिकित्सक के सेवानिवृत्ति पर सम्मान व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया*

चित्र
 *बीकानेर में वरिष्ठ चिकित्सक के सेवानिवृत्ति पर सम्मान व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया* *** बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर सागर मल जी शर्मा की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में वंदे मातरम टीम बीकानेर द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षा विद जानकी नारायण श्री माली, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विजय कोचर ,वंदे मातरम टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी,संभाग अध्यक्ष नरसिंह भाटी, संरक्षक मालचंद जोशी,जिला प्रमुख शिवदयाल उपाध्याय और पूर्व पार्षद दीनबंधु उपाध्याय,गोपाल जी व्यास,विजय नारायण तिवाड़ी,एडवोकेट अशोक पुरोहित, नारायण पारीक,गोविंद नारायण श्रीमाली आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।  वंदे मातरम टीम द्वारा सागर मल जी शर्मा को श्री राम का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह

गौशाला में गायों को चारा खिलाकर, मुकुल शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया

चित्र
 रसीदपुरा (सीकर) आज दिनांक 31दिसंबर को, डा राजकुमार शर्मा और श्रीमती पुष्पा देवी के पौत्र मुकुल शर्मा का दूसरा जन्मदिवस मनाया... जिसमें अनिल शर्मा एकता शर्मा ताऊजी ताई जी एवम् अपने पापा सुनील शर्मा रवीना शर्मा, बहन प्रांजल शर्मा इन सब बड़ों की प्रेरणा से गौशाला में गायों को चारा खिलाकर, मुकुल शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया है, जो सनातनी भाइयों को भी प्रेरणा देता है

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे  दिन  बौद्धिक  सत्र में आपदा प्रबंधन विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विद्युत विभाग के  सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता,समाजसेवी व पत्रकार  श्री विनोद शर्मा  ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से  करंट से बचने के विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए स्वंयसेवको को प्राथमिक उपचार के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके साथ ही  स्वंयसेवको द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये।  इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत  श्री विनोद शर्मा , कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा व श्री घनश्याम वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। सुबह के सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुर के रोड नंबर 17 V,K,I इंडस्ट्रीज एरिया की कॉलोनी करणी विहार वी मैं अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली परिजनों की तलाश

चित्र
 जयपुर के रोड नंबर 17 V,K,I इंडस्ट्रीज एरिया की कॉलोनी करणी विहार वी मैं अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली परिजनों की तलाश जयपुर के रोड नंबर 17 V,K,I इंडस्ट्रीज एरिया की कॉलोनी करणी विहार वी मैं अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली परिजनों की तलाश जयपुर30/12/2025मंगलवारको समय करीबन 2:00वजे पर अज्ञात डेड बॉडी कॉलोनी के मेंन रोड पर करणी विहार बी रोड नंबर 17 विश्वकर्मा में मिली है डेड बॉडी के पास पहचान का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है कॉलोनी वासियों ने उक्त डेड बॉडी को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस को अभी तक कोई भी पहचान नहीं हुई है पुलिसपरिजनों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक परिजनों की कोई भी पहचान नहीं हो पा रही है

नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन

चित्र
 *नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को दिया ज्ञापन **** नीमकाथाना कपिल मंडी से अतिक्रमण हटाने को ज्ञापन दिया गया। सब्जी मंडी में अनाधिकृत रेहड़ी वालों ने किया अतिक्रमण आम रास्ते पर भी अब फुटपाथ और रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है।जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ती।  नीम का थाना व्यापार महासंघ के पदाधिकारीयों ने उपखंड अधिकारी नीमकाथाना और नगर पालिका नीम का थाना के अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

कोटा में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा पौष बड़ा का आयोजन**

चित्र
 *कोटा में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा पौष बड़ा का आयोजन** ** कोटा के दादाबाड़ी में भारत विकास परिषद शिवाजी शाखा द्वारा मंगलवार को सनातन धर्म मंदिर दादाबाड़ी में पौष बड़ा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद ,भारत माता एवं शिवाजी महाराज को दीपक प्रज्वलित कर  राष्ट्रीय गीत  से किया गया ,तत्पश्चात रामायण जी का पूजन कर सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ।  जिसमें शाखा के सभी सदस्यों ने सामूहिक पाठ किया।  इस अवसर पर शाखा सचिव रामस्वरूप चतुर्वेदी ने बताया की व्यास गद्दी पर पुरुषोत्तम पंचोली तथा उमाशंकर मूंदड़ा ने और गिरिराज प्रसाद दाधीच ने ढोलक मंजीरा से लयबद्ध सुंदरकांड का वाचन किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश बिरला एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रवि शंकर मुंदड़ा ,संस्कार सचिव कृष्ण पाठक अरविंद गर्ग विशेष आमंत्रित के रूप में भाग लिया। सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात शाखा अध्यक्ष गोपाल लाल मुंदड़ा ने सभी 150 सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

जयपुर मुरलीपुरा के शिव दुर्गा हनुमान मंदिर पर दो दर्जन असामाजिक तत्वों का कब्जा करने का प्रयास मंदिर के ताले तोड़े बैनर तथा हनुमान चालीसा फाडी

चित्र
  जयपुर मुरलीपुरा के शिव दुर्गा हनुमान मंदिर पर दो दर्जन  असामाजिक तत्वों का कब्जा करने का प्रयास  मंदिर के ताले तोड़े बैनर तथा हनुमान चालीसा फाडी जयपुर मुरलीपुरा  स्थित श्री शिव दुर्गा हनुमान मन्दिर मे आये दिन उत्पाद बढ़ते ही जा रहे है कुछ असामाजिक लोग जो मंदिर मे अवैध रूप से मंदिर पे कब्जा करना चाहते है तथा मंदीर मे आये दिन कुछ न कुछ नुकसान पहुँचाने मे लगे रहते है जानकारी के अनुसार , 21/12/25 रविवार शामको व 22/12/25 सोमवार सुबह को मंदीर मे शराब पीकर मनोज सिंह राठौर, पृथ्वी सिंह राठौर, उपेंद्र सिंह शेखावत, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, रामप्रकाश कुमावत, बलबीर सिंह भाटी, भानु प्रताप जोधा, चैन सिंह राठौर, दातार सिंह, मोनू सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, दीप सिंह राठौर, अमित जांगिड़, सतेंद्र सिंह नरुका व उनके और साथी मंदिर मै भगवान के पोस्टर, बैनर फाड़कर, मंदीर के ताले तोड़कर कीमती सामान ले गए तथा मंदीर मे चलाई गयी गाय की सेवा भी डरा धमकाकर बंद करा दी गयी माता बहनो को गंदी गंदी गालियाँ दी गयी और गंदे गंदे इशारे किये गए मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस वालो ने अभी तक कोई क...

ऐतिहासिक सीकर की धरोहर माधव सागर बड़ा तालाब पर किया श्रमदान

चित्र
 ऐतिहासिक सीकर की धरोहर माधव सागर बड़ा तालाब पर किया श्रमदान  भारत स्काउट गाइड सदस्यों नेतालाब को गंदा नहीं करने के लिए की जनसाधारण से अपील राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नगर परिषद सीकर के तत्वावधान में ऐतिहासिक माधव सागर बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर श्रमदान का कार्यक्रम बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट का एवं लक्ष्मण राम स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद सीकर के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर ,मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर ,मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर सीनियर रोवर लखन बावरिया, रेंजर मोनिका जांगिड़ तोदी महाविद्यालय  लक्ष्मणगढ़ , सुशील कुमार कुमावत कब मास्टर विवेकानंद स्कूल डांसरोली के साथ मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर, खाटू नरेश ओपन रोवर क्रू सीकर के रोवर्स , नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने भाग लेकर प्रात 7:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रमदान किया और मूर्तियों के अवशेष पॉलिथीन, कागज कचरा, मिट्टी ,तालाब से निकली गई। इस अवसर पर स्काउट गाइडसदस्यों ने जनसाधारण से अपील की कि सीकर के पर्यटन की दृष्टि से यह तालाब बहुत ही मुख्य जगह पर स्थि...

रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर मिलेगी 03 प्रतिशत छूट* *14 जनवरी 2026 से 06 महीने के लिए प्रायोगिक रूप से होगी लागू*

चित्र
 *रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर मिलेगी 03 प्रतिशत छूट* *14 जनवरी 2026 से 06 महीने के लिए प्रायोगिक रूप से होगी लागू* वर्तमान में, रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 03 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में दिया जाता है। अब 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 03 प्रतशत की छूट प्रदान की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से रेलवे के अनारक्षित टिकट बुक करने पर 03 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रावधान आर-वॉलेट को छोड़कर रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करने और डिजिटल भुगतान करने पर लागू होगा। रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की स्थिति में, 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में प्रदान करने की वर्तमान प्रणाली जारी रहेगी। उपर्युक्त 3 प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14.01.2026 से 14.07.2026 की अवधि के दौरान लागू रहेगा।  इसके...

साइबर फ्रोड जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन  दोपहर भोजन पश्चात बौद्धिक  सत्र में साइबर फ्रोड जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरोह फाउण्डेशन के फायनेन्शियल सलाहकार श्री रघुवीर मील ने प्रोजेक्टर पर पीपीटी के माध्यम से साइबर फ्रोड से बचने के विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए स्वंयसेवको की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत  श्री रघुवीर मील, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा व श्री घनश्याम वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। सुबह के सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नववर्ष के आगमन पर बरगद व पीपल के पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

चित्र
 *नववर्ष के आगमन पर बरगद व पीपल के पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश* नारायणपुर । उपखण्ड के प्राचीन अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसे खेड़ापति बाबा पीर संज्यानाथ महाराज की तपोस्थली धामेड़ा धाम में मंगलवार को श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे वर्षपर्यंत पर्यावरण बचाओ - पेड़ पौधे लगाओं महा अभियान के तहत नववर्ष 2026 के आगमन व 2025 के समापन पर मर्चेंट नेवी ऋषि मिश्रा के निर्देशानुसार सचिव सुनील कुमार शर्मा, डॉ. भीमसिंह जाट वरिष्ठ अध्यापक, सतीश यादव, बनवारी लाल सैनी, वेदांग चौधरी, सुल्तानसिंह लौधी, संगठन मंत्री महेश चन्द सैनी के द्वारा 3 बरगद 2 पीपल के  पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा वर्षपर्यंत अभियान चलाकर पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश देना एक अद्भुत पहल है। बरगद व पीपल का पेड़ न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे जीवन में भी कई तरह से लाभकारी होता है। बरगद पीपल के पेड़ वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं। इनमें विभिन्न प्रजात...

पाली मारवाड़ जंक्शन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान 11वां प्रतिभा समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
 *पाली मारवाड़ जंक्शन श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान 11वां प्रतिभा समारोह का हुआ आयोजन **** पाली मारवाड़ जंक्शन में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने फोन हर प्रतिभाओं को प्रदान किए गोल्ड मेडल।  मारवाड़ जंक्शन के मेघवाल छात्रावास परिसर पर मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान का प्रतिभा समारोह का आयोजन हुआ जिसमें संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह भी समझ में सम्मिलित हुई।  मारवाड़ मेघवाल समाज  संस्थान के अध्यक्ष प्रताप गोयल मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान के अध्यक्ष का चौथा राम मेघवाल समाज के साधु संतों गणमान्य नागरिकों भामाशाहों की उपस्थिति में 150 से अधिक होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह एवं संस्थान द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किये। इस दौरान मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार शिवाजी राम बावरी, एडीएम दिनेश सापेला भी मौजूद रहे और समारोह में जिले भर से मेघवाल समाज के साधु संत और समाज बंधु उपस्थित रहे। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिं...

5 पेड़ लगवाएं

चित्र
 खुशी सुपर मार्केट पचलंगी जिला झुंझुनू की दिव्यांशी  D/O अरविंद बड़सरा ने 5 पेड़ लगवाएं और उनकी देखभाल उनकी दादी मां रुक्मणी देवी जी करती है और वह हमेशा अपने जन्मदिन पर पेड़ ही लगती है

ब्राह्मण संदेश का वर्ष 2026 का कैलेंडर जागृति प्रांगण में अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा विमोचन किया

चित्र
ब्राह्मण संदेश का वर्ष 2026 का कैलेंडर जागृति प्रांगण में अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा विमोचन किया ब्राह्मण संदेश का वर्ष 2026 का कैलेंडर जागृति प्रांगण में अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा विमोचन किया गया इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार मंजू शर्मा की उपस्थिति रही मंजू शर्मा ने बताया कि नारी संगठन द्वारा नारी न्याय ,नारी सुरक्षा, नारी स्वास्थ्य का जन जागरण करके पीड़ित महिलाओं को जागरूक करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा इस अवसर पर 2026 का पूरा वर्ष महिला जागृति के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे विमोचन के अवसर पर अन्नपूर्णा नारी संगठन के सदस्य नमीता अग्रवाल डॉक्टर सुरभि सिंह सपना शर्मा पूजा सेन पायल सुलोचना चौधरी शशि शर्मा सुमन कंवर आदि महिला सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर नव वर्ष का आगाज किया

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *52 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 135 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु रेलसेवाओं में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *52 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 135 डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 52 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 135 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, लालगढ-दिल्ली सराय-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.01.26 से 02.02.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, हनुमानगढ-दादर-हनुमानगढ रेलसेवा में हनुमानगढ से दिनांक 01.01.26 से 31.01.26 तक एवं दादर से दिनांक 02.01.26 से 01.02.26 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब...

कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर अरावली बचाओ जन आंदोलन व जन जागरण पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा

चित्र
 कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर अरावली बचाओ जन आंदोलन व जन जागरण पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर “अरावली बचाओ जन-आंदोलन” के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी, शाहपुरा द्वारा  दिनांक 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को एक जन-जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष  महावीर कुमावत एवं नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा के कार्यवाहक अध्यक्ष  रमेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पदयात्रा  दोपहर 01:00 बजे तहनाहल गेट से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा, शाहपुरा पर संपन्न होगी। इस अवसर पर कांग्रेस स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जन-जागरण पदयात्रा में विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं प्रत्याशी, पार्षद व पार्षद प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रत्याशी, सरपंच, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्...

भारतीय रेलवे की योजना 2030 तक 48 प्रमुख शहरों में ट्रेनों की शुरुआती क्षमता को दोगुना करने की है।

चित्र
 *भारतीय रेलवे की योजना 2030 तक 48 प्रमुख शहरों में ट्रेनों की शुरुआती क्षमता को दोगुना करने की है। * *व्यस्त स्टेशनों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए क्षमता वृद्धि के लाभों को तत्काल प्राप्त करने हेतु अल्पकालिक और मध्यम अवधि के उपायों की आवश्यकता है।* *जयपुर एवं जोधपुर शहरों के लिए कोचिंग ट्रेनों की हैंडलिंग क्षमता दोगुनी करने की दिशा में रेलवे की व्यापक योजना* देश में रेल यात्रियों की संख्या में निरंतर और तीव्र वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा प्रमुख शहरों से संचालित होने वाली कोचिंग ट्रेनों की हैंडलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए एक व्यापक और दीर्घकालिक योजना तैयार की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2030 तक प्रमुख शहरों की कोचिंग ट्रेनों की ओरिजिनेटिंग क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना है, ताकि भविष्य की यात्री मांग को प्रभावी यात्रा की मांग में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए, अगले 5 वर्षों में प्रमुख शहरों की नई ट्रेनों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना आवश्यक है। इसके लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को आगामी वर्षों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ...

भारतीय रेलवे ने त्योहारों और व्यस्त मौसमों के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 में 43,000 से अधिक विशेष रेल यात्राएं संचालित कीं।*

चित्र
 *भारतीय रेलवे ने त्योहारों और व्यस्त मौसमों के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 में 43,000 से अधिक विशेष रेल यात्राएं संचालित कीं।* *2025 में महाकुंभ के लिए 17,340 विशेष रेल यात्राएं, होली के लिए 1,144, ग्रीष्मकालीन विशेष रेल यात्राएं 12,417 और छठ पूजा के लिए 12,383 विशेष रेल यात्राएं संचालित की गईं।* भारतीय रेलवे ने प्रमुख धार्मिक आयोजनों और व्यस्त यात्रा के मौसमों के दौरान बड़ी संख्या में विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करके यात्रियों की सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। ये पहलें यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और देश भर में निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए रेलवे की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। 2025 में, विशेष रेलगाड़ियों के संचालन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई, जो बेहतर योजना और यात्री सुविधा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को उजागर करती है। 2025 के दौरान, भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए अपने सबसे बड़े विशेष रेल अभियानों में से एक का संचालन किया, जिसमें 13 जनवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच 17,340 विशेष ट्रेनें चलाई गईं ताकि बड...

भारतीय रेलवे की योजना 2030 तक 48 प्रमुख शहरों में ट्रेनों की शुरुआती क्षमता को दोगुना करने की है।*

चित्र
 *भारतीय रेलवे की योजना 2030 तक 48 प्रमुख शहरों में ट्रेनों की शुरुआती क्षमता को दोगुना करने की है।* *व्यस्त स्टेशनों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए क्षमता वृद्धि के लाभों को तत्काल प्राप्त करने हेतु अल्पकालिक और मध्यम अवधि के उपायों की आवश्यकता है।* यात्रा की मांग में लगातार हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए, अगले 5 वर्षों में प्रमुख शहरों की नई ट्रेनों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना आवश्यक है। मौजूदा बुनियादी ढांचे को आगामी वर्षों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विस्तारित करना होगा। वर्ष 2030 तक संचालन क्षमता को दोगुना करने के कार्यों में निम्नलिखित शामिल होंगे: i. मौजूदा टर्मिनलों को अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, स्टेबलिंग लाइन, पिट लाइन और पर्याप्त शंटिंग सुविधाओं से सुसज्जित करना। ii. शहरी क्षेत्र में और उसके आसपास नए टर्मिनलों की पहचान करना और उन का निर्माण करना। iii. रखरखाव सुविधाएं, जिनमें मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। iv. विभिन्न बिंदुओं पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए यातायात सुविधा कार्यों, सिग्नलिंग उन्नयन और मल्टीट्रैकिंग के माध्यम से अ...

संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए की कार्याे की समीक्षा* *संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत*

चित्र
 संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए की कार्याे की समीक्षा* *संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत**संरक्षित रेल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन* *महाप्रबंधक, श्री अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए की कार्याे की समीक्षा* *संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत* श्री अमिताभ, महाप्रबंधक - उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में दिनांक 26.12.2025, शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, चारों मंडलो के मंडल रेल प्रबन्धक ( विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ) एवं अन्य अधिकारीगण सम्मलित हुए। बैठक में संरक्षा ,कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेसिंग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।...

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा श्री राजपूत छात्रावास जयपुर का किया औचक निरीक्षण

चित्र
 *पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा श्री  राजपूत छात्रावास जयपुर का किया औचक निरीक्षण **** राजस्थान सरकार के गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुड़ा  ने श्री राजपूत छात्रावास जयपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अनेक खामियां  नजर आई,उन कमियों को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने वर्तमान राजपूत छात्रावास के पदाधिकारीयों से वार्ता की।  राजेंद्र सिंह गुढ़ा के छात्रावास पहुंचने से पहले ईर्षा से अभिभूत होकर मुख्य दरवाजे पर ताला लगवा दिया गया।  इसके विरोध स्वरूप राजेंद्र सिंह गुढा की छात्रावास पदाधिकारीयों के साथ जबरदस्त नोक झोंक हुई।  यह वर्तमान राजपूत छात्रावास के पदाधिकारीयों का निंदनीय कृत्य है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। क्योंकि राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपनी कॉलेज जीवन में इसी छात्रावास में रहे थे। इसलिए छात्रावास की  कमियों को देखने, बिना किसी सूचना के गए थे। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज तंवर का गांव में स्वागत

चित्र
 *रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  गिरिराज तंवर का गांव में स्वागत **** रींगस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पाटन के निकटवर्ती गांव कांचरेड़ा निवासी गिरिराज सिंह तंवर का बार एसोसिएशन का दोबारा निर्वाचित होने के  पश्चात पहली बार अपने पैतृक गांव काचरेड़ा  पधारने पर ग्राम वासियों ने किया स्वागत।  विदित रहे गिरिराज सिंह कांचरेड़ा गांव के मूल निवासी हैं और श्री तंवरावाटी राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह एडवोकेट के छोटे भाई हैं।जो रींगस कोर्ट में अधिवक्ता है , और लगातार दूसरी बार संगठन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनको बधाई देने वालों का दिन भर उनके निवास पर तांता लगा रहा , गांव के लोगों ने मिलकर खुशी जताई । स्वागत करने वालों में सांवर मल यादव और अध्यापक राजेंद्र यादव, अध्यापक राजेंद्र सिंह तंवर,एडवोकेट मुकेश अग्रवाल,मालाराम वर्मा,पूर्व सरपंच मदनलाल वर्मा,अध्यापक उमाशंकर टेलर सवाई सिंह,जितेंद्र शर्मा , टेकचंद शर्मा कृष्ण सिंह ,सूबेदार किशन सिंह,बहादुर गुर्जर आदि उपस्थित रहे । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

धौलपुर के गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का विरोध प्रदर्शन

चित्र
 *धौलपुर के गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का विरोध प्रदर्शन ****** धौलपुर शहर के गडरपुरा चौराहे पर गुरुवार को सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा । स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से इलाके में नियमित सफाई नहीं हुई है   जिससे सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है । इससे आए दिन आवा गमन में परेशानी हो रही है और बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है । लोगों का कहना है कि बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं वही दो पहिया वाहन चालक भी फिसल कर घायल हो चुके हैं , प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और नगर परिषद में शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई  लगातार अनदेखी से कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश  है । विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा । कॉलोनी वासियों ने मांग की की जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और सी...

उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी(टाइम टेबल) 1 जनवरी 2026 को होगी जारी*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी(टाइम टेबल) 1 जनवरी 2026 को होगी जारी*  *नई ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के विस्तार, फेरो में बढ़ोतरी, नए ठहराव, ट्रेनों की विभिन्न स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन इत्यादि होंगे शामिल* उत्तर पश्चिम रेलवे पर हो रहे दोहरीकरण, विद्युतीकरण आदि आधारभूत संरचना के कार्यों के कारण रेल संचालन की गति में वृद्धि और समय में बचत हुई है। इसके फलस्वरूप  ट्रेनों के संचालन की समय सारणी में बदलाव हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रेनों के संचालन की नई समय सारणी 1 जनवरी 2026 को जारी की जा रही है। नई समय सारणी में नए ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के विस्तार, फेरों में वृद्धि, ट्रेन संख्या में बदलाव, नए ठहराव तथा विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्ताव समय में हुए परिवर्तन आदि को सम्मिलित किया गया है। नई समय सारणी की प्रमुख विशेषता  61 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर 01 जनवरी 2026 से दिए जा रहे नए ठहराव हैं। नई समय सारणी में 12 जोड़ी नई ट्रेनें, 04 जोड़ी ट्रेनों के विस्तार, ...

यात्रियों की सुविधा हेतु खातीपुरा (जयपुर) -मडगांव- खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेल सेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु खातीपुरा (जयपुर) -मडगांव- खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेल सेवा का संचालन* रेलवे द्वारा शीतकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए खातीपुरा- मडगांव- खातीपुरा स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09701, खातीपुरा -मडगांव स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.12.25, रविवार को एक ट्रिप खातीपुरा से 16:50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04:40 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09702, मडगांव -खातीपुरा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 30.12.25, मंगलवार को मडगांव से 05:40 बजे रवाना होकर बुधवार को 16:15 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मांनगाव, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाड़ीरोड, थिविम एवं करमली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 08 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी ...

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेवाड़ी,खैरथल,दौसा स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य पूर्ण*

चित्र
*अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेवाड़ी,खैरथल,दौसा  स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य पूर्ण* जयपुर,24 दिसंबर :- रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की “अमृत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के रेवाड़ी, खैरथल, दौसा स्टेशनों सहित 77 स्टेशनों का लगभग 4000 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है।   रेवाड़ी, खैरथल, दौसा स्टेशनों पर जयपुर, रेवाड़ी, खैरथल एवं दौसा क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों को कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए श्री शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,उत्तर पश्चिम रेलवे  ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी, खैरथल, दौसा स्टेशनों पर लगभग 60 करोड़ रुपये से पुनर्विकास के कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में पर्याप्त स्थान की कमी थी और यात्री सुविधाओं को विकसित करने में कठिनाई हो रही थी। यात्री सुविधाओं में विस्तार करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ...

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वीं बैठक का आयोजन*

चित्र
 उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वीं बैठक का आयोजन* *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वीं बैठक का आयोजन* दिनांक 24 दिसंबर 2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर के सभाकक्ष संकल्प में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वीं बैठक का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर के सभाकक्ष संकल्प में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वीं बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही की राजभाषा हिंदी प्रगति की क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक की शुरुआत में श्री शिवेन्द्र मोहन, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपने संबोधन में उत्तर पश्...

जयपुर के तुंगा में आराध्य फाउंडेशन एवं एएसजी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच परामर्श शिविर का आयोजन

चित्र
 *जयपुर के तुंगा में आराध्य फाउंडेशन एवं एएसजी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच परामर्श शिविर का आयोजन **** आज जयपुर के तुंगा क्षेत्र में आराध्य फाउंडेशन एवं एएसजी आई हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र जांच हुई और परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया । यह शिविर सामाजिक सरोकार एवं नेत्र रोगों के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया । कैंप के संयोजक श्री राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिविर में एएसजी हॉस्पिटल जयपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा स्थानीय नागरिकों को निशुल्क नेत्र जांच परामर्श और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस शिविर में कुल लगभग 150 लोगों के निशुल्क नेत्र सेवाओं का लाभ उठाया।  एसजी हॉस्पिटल जयपुर की टीम का नेतृत्व मार्केटिंग मैनेजर श्री मनीष मुद्गल ने किया । उनकी टीम द्वारा उपस्थित लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति संबंधित जानकारी समय पर जांच की आवश्यकता एवं उपचार विकल्पों के बारे में जागरूक किया गया।  आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवा...